WHAT IS PROGRAMMING IN HINDI, PROGRAMMING KYA HAI, (प्रोग्रामिंग क्या है ?)

What is Programming ? प्रोग्रामिंग क्या है ?
Generally in our daily life if we plan or a Schedule or Day-to-Day Activity in our daily life, we make a outline / plan in our mind - this is a kind of program.
आम तौर पर जब हम किसी कार्य विशेष को करने का निश्चेय करते हैं तो उस कार्य को करने से पूर्व उसकी रूप रेखा सुनिश्चित करते है, जैसे हमने स्कूल जाना है तो कैसे जाना है, किस किस रस्ते से जाना है, क्या कोई बाधा है तो उसको हटाना है, यानि हम अपने दिमाग में उस कार्य को करने के लिए एक प्रोग्राम (रूपरेखा) बनाते हैं, यह रूपरेखा एक प्रकार की प्रोग्रम्मिंग है ।
What is Computer Programming (or coding) : is the process of designe making, prototyping, writing, testing, debugging, and maintenance of Source Code for Computer Program or Group of Programs. This source code is written in specialized programming language.
         i.e.     INPUT    ------------>  PROCESS  ---------->  OUTPUT
The purpose of programming is to create a set of instructions that computers use to perform specific operations or to exhibit desired behaviors. The process of writing source code often requires expertise in many different subjects, including knowledge of the application domain, specialized algorithms and formal logic.
कंप्यूटर प्रोग्राम क्या है ? : किसी विशेष कार्य को करने के लिए - कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषाओँ द्वारा कुछ निर्देश बनाये जाते है - निर्देशों के समूह को क्रमबद्ध करके कंप्यूटर को समझ में आने वाली भाषा में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को प्रोग्रामिंग कहा जाता है ।
कंप्यूटर अपनी भाषाओँ को किस प्रकार समझता है ?
कंप्यूटर केवल मशीनी भाषाओँ को समझता है। विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए प्रोग्राम में निर्देशों को अस्सेम्ब्लेर, compailer, अथवा इंटरप्रेटर की सहयता से मशीन भाषा में परिवर्तित करके कंप्यूटर के मिक्रोप्रोसेस्सर में भेजा जाता है। जिस से के कंप्यूटर कुछ परिणाम प्रस्तुत करता है।